Rbse Board Exam 2021: CBSE के बाद कैंसिल हुई राजस्थान बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं, आज कैबिनेट में लिया गया फैसला

Rajendra Choudhary

Updated on:

Rbse Board Exam 2021

Rbse Board Exam 2021: कोरोना के बढ़ते संकट के बीच सरकार ने 12वीं के छात्रों के लिए अहम फैसला लेते हुए CBSE की परीक्षाओं को कैंसिल कर दिया है. CBSE के इस फैसले के बाद सीआईएससीई और हरियाणा बोर्ड ने भी 12वीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही थी कि राजस्थान सरकार भी 12वीं बोर्ड की परीक्षा को रद्द कर सकती है. प्रदेश के शिक्षा मंत्री और कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने इस मामले में मंगलवार को CM गहलोत से भी बात की थी. आज बुधवार को कैबिनेट की मीटिंग में परीक्षा को कैंसिल करने को लेकर फैसला लिया गया है जो स्टूडेंट्स की उम्मीद पर खरा उतरा।

CBSE के एग्जाम कैंसिल करने के बाद अब यूपी और एमपी बोर्ड समेत अन्य स्टेट बोर्ड भी 12वीं परीक्षाओं पर फैसला ले लिया गया हैं. 1 जून 2021, मंगलवार को पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने का फैसला किया गया था. CBSE और सीआईएससीई की परीक्षाएं रद्द होने से देशभर के करीब 16 लाख छात्रों को बड़ी राहत मिली है.

राज्य परीक्षा कैंसिल करने या ना करने का फैसला लेंगे खुद

केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को यह छूट दी है कि वो 12वीं की परीक्षा को लेकर कोई भी फैसला लेने के लिए स्वतंत्र हैं. केंद्र सरकार ने कहा कि अब राज्यों के पास भी 12वीं परीक्षा रद्द करने का विकल्प है. परीक्षा रद्द किए जाने को लेकर राज्यों पर कोई बाध्यता नहीं है.

इन राज्यों में ऐलान होना बाकी

12वीं की परीक्षा को लेकर अन्य स्टेट बोर्डों की बात करें तो अभी एमपी बोर्ड , महाराष्ट्र बोर्ड , झारखंड बोर्ड को 12वीं परीक्षाओं को लेकर फैसला करना है . बता दें कि महाराष्ट्र बोर्ड और राजस्थान बोर्ड पहले ही 10वीं की परीक्षाएं रद्द कर चुका, और अब राजस्थान सरकार ने छात्र हित में फैसला लेकर राजस्थान बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं रद्द क्र दी गयी हैं। बता दें कि देशभर में सभी बोर्डों में 12वीं के छात्रों की बात की जाए तो इस साल करीब 1.5 करोड़ स्टूडेंट्स 12वीं परीक्षा के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया था।