RSMSSB Lab Assistant Recruitment 2022 Official Notification (प्रयोगशाला सहायक संयुक्त भर्ती 2022)

Rajendra Choudhary

Updated on:

Job
RSMSSB Lab Assistant Recruitment 2022 Official Notification (प्रयोगशाला सहायक संयुक्त भर्ती 2022)

RSMSSB Lab Assistant Recruitment 2022: माध्यमिक शिक्षा विभाग के लिये राजस्थान शिक्षा ( राज्य एवं अधीनस्थ सेवा नियम -2021 यथा संशोधित तथा कृषि विभाग के लिये राजस्थान कृषि अधीनस्थ सेवा नियम 1978 एवं कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय , राजस्थान के लिये राजस्थान अधीनस्थ सेवा ( भर्ती और सेवा की अन्य शर्ते ) नियम -2001 तथा राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला विभाग के लिए राजस्थान विधि विज्ञान अधीनस्थ सेवा नियम -1980 तथा राजस्थान अनुसूचित क्षेत्र अधीनस्थ मंत्रालयिक एवं चतुर्थ श्रेणी सेवा ( भर्ती एवं सेवा की अन्य शर्ते ) नियम , 2014 के अन्तर्गत निम्नलिखित पदों हेतु बोर्ड द्वारा निर्धारित प्रपत्र मे ऑनलाईन आवेदन पत्र ( Online Application Form ) आमंत्रित किये जाते हैं।

क्र. सं.पद कोड संख्यापद का नामविभाग का नामपदों की संख्या
1.01प्रयोगशाला सहायक (विज्ञान)माध्यमिक शिक्षा विभाग461
2.02प्रयोगशाला सहायक (विज्ञान)कृषि विभाग16
3.03प्रयोगशाला सहायक (विज्ञान)कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय308
4.04प्रयोगशाला सहायक (विज्ञान)राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला14
5.05कनिष्ठ प्रयोगशाला सहायक (विज्ञान)राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला48
6.06प्रयोगशाला सहायक (भूगोल)कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय128
7.07प्रयोगशाला सहायक (गृह विज्ञान)कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय37
Total1012

विशेष नोट :

( 1 ) आवेदक चयन के बाद जिस विभाग में प्रयोगशाला सहायक ( विज्ञान ) , कनिष्ठ प्रयोगशाला सहायक ( विज्ञान ) के पद पर पदस्थापन चाहते हैं विभागों यथा माध्यमिक शिक्षा विभाग , कृषि विभाग , कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय , राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला की प्राथमिकताओं का क्रम ऑनलाईन आवेदन पत्र में निर्धारित कॉलम में अवश्य भरें । बोर्ड द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को विभागों का आवांटन श्रेणीवार मेरिट एवं अभ्यर्थियों द्वारा भरी गई प्राथमिकता कम ( Merit Cum Priority ) के आधार पर किया जावेगा । माध्यमिक शिक्षा विभाग के प्रयोगशाला सहायक के पद हेतु निर्धारित योग्यता रखने पर ही उन्हें माध्यमिक शिक्षा विभाग आवांटित किये जायेंगें । अतः अभ्यर्थी अपने ऑनलाईन आवेदन में ध्यानपूर्वक विभागों की प्राथमिकता क्रम भरें । इसके बाद प्राथमिकता कम में संशोधन स्वीकार नही किया जावेंगा प्रयोगशाला सहायक ( भूगोल ) एवं प्रयोगशाला सहायक ( गृह विज्ञान ) केवल कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय के लिए ही भर्ती किए जा रहे हैं , अतः इन पदों के लिए प्राथमिकता कम भरने की आवश्यकता नहीं है । इन पदों के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाईन आवेदन पत्र ( Online Application Form ) भी अलग से भरना होगा ।

Online Application Form में समस्त वांछित सूचना अवश्य अंकित करे ऑनलाईन आवेदन भरने से पूर्व बोर्ड की वेबसाईट पर उपलब्ध इस विज्ञप्ति को ध्यानपूर्वक पढ लें तथा इसमें दिये गए निर्देशों को ध्यान में रखते हुए आवेदन भरें । कोई सूचना गलत या अपूर्ण भरने पर आवेदक का आवेदन पत्र रद्द कर उसे परीक्षा में प्रवेश नहीं दिया जायेगा , जिसकी जिम्मेदारी स्वयं आवेदक की होगी तथा गलत सूचना या अपूर्ण आवेदन के सुधार हेतु पत्र व्यवहार स्वीकार नहीं किया जाएगा ।( 3 ) आरक्षण की स्थिति एवं नियुक्ति प्रक्रिया राज्य सरकार के निर्देशों एवं नवीनतम नियमों के अध्यधीन परिवर्तनीय होगी ।

Lab Assistant Recruitment 2022 Application Process (आवेदन प्रक्रिया) :-

आवेदन Online Application Form में लिये जाएंगे जिन्हें राज्य के निर्धारित ई – मित्र कियोस्क / जन सुविधा केन्द्र के माध्यम से भरा जा सकता है । अभ्यर्थी ऑनलाईन आवेदन करने से पूर्व अपना SSO ID बना ले एवं SSO ID एवं Password याद रखें । यदि आवेदक ई – मित्र कियोस्क / जन सुविधा केन्द्र के माध्यम से आवेदन भरता है तो ई – मित्र / जन सुविधा केन्द्र संचालक सबसे पहले बोर्ड की वेबसाईट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर recruitment पर Click करेगा । संबंधित भर्ती परीक्षा के सामने Apply Online पर Click करने पर Login Page खुलेगा जिसमे ई – मित्र / जन सुविधा केन्द्र संचालक अभ्यर्थी के SSO ID एवं password से Login कर अभ्यर्थी का आवेदन भरेगा । जो अभ्यर्थी पहले से पंजीकृत नहीं है उसका पहले Not a Registered User Link पर Click कर www.sso.rajasthan.gov.in पर उसका पंजीयन करेंगे । पंजीयन के उपरांत उसका SSO ID एवं password प्राप्त कर Login करेंगे । ई – मित्र / जन सुविधा केन्द्र संचालक आवेदक का आवेदन पत्र पूर्ण रूप से भरने के बाद Application preview Page खोल कर अभ्यर्थी को उसका भरा हुआ आवेदन दिखायेगा । अभ्यर्थी स्वंय अपने भरे हुए आवेदन की पुनः गहनता से जांच करेगा । यदि आवेदन में कोई त्रुटि रह जाती है तो ई – मित्र कियोस्क संचालक अभ्यर्थी के आवेदन में आवेदक से परामर्श कर त्रुटियों को दूर करेगा ।

त्रुटियो को सुधारने के बाद आवेदक को पुनः उसके आवेदन का Preview दिखाकर यह सुनिश्चित करेगा कि आवेदन पत्र में भरी गई समस्त प्रविष्टियां पूर्ण रूप से सही है । सही – सही आवेदन भरने के बाद Submit पर Click करेगा । इसके बाद आवेदन में कोई संशोधन नही किया जा सकेगा । सम्पूर्ण आवेदन भरने के बाद अपनी श्रेणी के अनुसार निर्धारित परीक्षा शुल्क ई – मित्र कियोस्क पर जमा कराना होगा । इस हेतु अभ्यर्थी द्वारा ई – मित्र / जन सुविधा केन्द्र सेवा प्रदाता को नियमानुसार सेवा शुल्क के रूप में देना होगा । आवेदन भरने के बाद अभ्यर्थी ई – मित्र कियोस्क संचालक से भरे हुए आवेदन की हार्ड कॉपी मय रसीद आवश्यक रूप से प्राप्त करें । आवेदन को Submit करने मात्र से आवेदन भरा हुआ नहीं माना जावेगा । आवेदन Submit करने के बाद फीस जमा होने पर ही ऑनलाईन आवेदन भरा हुआ माना जायेगा । आवेदन Submit करने एवं फीस जमा कराने के बाद भी यदि आवेदन पर Transaction Failed आ रहा है तो आवेदन भरा हुआ नहीं माना जावेगा । ऐसी स्थिति में ई – मित्र हेल्पलाईन नम्बर 0141-2221424 / 2221425 पर सम्पर्क करें । ऑनलाईन आवेदन संबंधी समस्याओं के लिये हेल्पलाईन नम्बर 0294-3057541 पर सम्पर्क करें । उपरोक्त प्रक्रिया से आवेदक स्वयं भी ऑनलाईन आवेदन भर सकता है । 

अभ्यर्थी अपने SSO ID एवं password से Login करेगे । इसके पश्चात् Dashboard पर Ongoing Recuirtment पर संबंधित परीक्षा के Apply now link पर Click कर अपना आवेदन भरेगे । आवेदन पूर्ण रूप से भरने के बाद Next पर Click करने पर Application preview Page खुलेगा । अभ्यर्थी स्वयं अपने द्वारा भरे गये आवेदन की पुनः गहनता से जांच कर ले तथा यदि कोई त्रुटि रह जाती है तो अभ्यर्थी Update पर Click करके अपने आवेदन में संशोधन कर त्रुटियों को सही कर सकता है । त्रुटियो को सुधारने के बाद आवेदक पुनः अपने आवेदन का Preview देख कर यह सुनिश्चित कर ले कि उनके द्वारा आवेदन पत्र में भरी गई समस्त प्रविष्टियां पूर्ण रूप से सही है ।

अभ्यर्थी सही – सही आवेदन भरने के बाद Submit पर Click करें । आवेदक अपना आवेदन Submit करने के बाद OK पर Click करेगे । इसके बाद आवेदन में कोईसंशोधन नही किया जा सकेगा OK पर Click करने के बाद Pay Fees का Page खुलेगा । अभ्यर्थी अपनी श्रेणी के अनुसार परीक्षा शुल्क नेट बैकिंग / ए.टी.एम. कम डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / ई – मित्र के माध्यम से जमा करवा सकता है । आवेदन भरने के बाद अभ्यर्थी आवेदन की हार्ड कॉपी मय रसीद आवश्यक रूप से प्राप्त करें आवेदन Submit करने एवं फीस जमा कराने के बाद भी यदि आवेदन पर Transaction Failed आ रहा है तो आवेदन भरा हुआ नहीं माना जावेगा । ऐसी स्थिति में ई – मित्र हेल्पलाईन नम्बर 0141-2221424 / 2221425 पर सम्पर्क करें ऑनलाईन आवेदन संबंधी समस्याओं के लिये हेल्पलाईन नम्बर 0294-3057541 पर सम्पर्क करें आवेदन की रसीद अभ्यर्थी को ई – मेल / एसएमएस के माध्यम से प्राप्त होगी । हाथ से भरे आवेदन पत्र किसी भी रूप से चयन बोर्ड द्वारा स्वीकार नहीं किये जायेंगे । 

Note : 

  • आवेदक अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र अंतिम रूप से भरने से पूर्व उसकी प्रविष्टियों से आश्वस्त हो लें कि सभी प्रविष्टियां सही – सही भरी गई है । आवेदक द्वारा आवेदन में भरी गई प्रविष्टियों को ही सही मानकर आगे की कार्यवाही की जावेगी । आवेदक आवेदन पत्र को ध्यानपूर्वक भरें । एक बार आवेदन भरने के बाद उसमें रही किसी भी प्रकार की त्रुटि को संशोधित करने की अनुमति नहीं दी जायेगी । 
  • अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन भरने के उपरान्त रसीद आवश्यक रूप से प्राप्त कर लें । 
  • आवेदक यह ध्यान दें कि ऑनलाईन आवेदन के उपरान्त उन्हें आवेदन पत्र क्रमांक आवश्यक रूप से उपलब्ध होगा और यदि आवेदन – पत्र कमांक ( एप्लीकेशन आई.डी. ) अंकित या प्राप्त नहीं हुआ है , तो इसका अर्थ यह है कि उसका आवेदन पत्र जमा नहीं हुआ है । आवेदक आवेदन प्रपत्र के preview को आवेदन submit न मानें । 
  • कृपया ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने से पूर्व बोर्ड की बेवसाइट पर उपलब्ध इस विज्ञप्ति एवं अभ्यर्थियों के लिये आवेदन व परीक्षा संबंधी सामान्य दिशा – निर्देशों का ध्यान पूर्वक अध्ययन कर लें । इस विज्ञप्ति एवं उक्त दिशा – निर्देशों को ध्यान में रखकर ही ऑनलाइन आवेदन भरें । 
  • आवेदक अपने स्वयं का ही मोबाईल नम्बर एवं ई – मेल आई.डी. दर्ज करें तथा इसे नहीं बदलें महत्वपूर्ण सूचनाऐं आवेदन में दर्ज मोबाईल नम्बर एवं ई – मेल आई.डी. पर ही भेजी जाती है । 

Lab Assistant Recruitment 2022 Application fees (आवेदन एवं परीक्षा शुल्क) : –

आवेदक अपनी श्रेणी के अनुरूप निम्नानुसार शुल्क राज्य के निर्धारित ई – मित्र कियोस्क या जन सुविधा केन्द्र ( C.S.C. ) के माध्यम से चयन बोर्ड को भेजे । 

  1. सामान्य वर्ग व कीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक हेतु रूपये 450 /
  2. राजस्थान के नॉन कीमलेयर श्रेणी के पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के आवेदक हेतु – रूपये 350 / 
  3. समस्त विशेष योग्यजन तथा राजस्थान के अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के आवेदक हेतु रूपये 250 / 
  4. कार्मिक विभाग के परिपत्र क्रमांक प .8(3) कार्मिक / क -2 / 18 दिनांक 02.05.2018 के अनुसार सभी वर्ग के ऐसे अभ्यर्थी जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रूपये से कम है , के लिये अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के समान ही परीक्षा शुल्क रूपये 250 / – देय है । ( कृपया इस संबंध में नीचे अंकित नोट संख्या 3 भी अवश्य देखें । ) 
Note:-
> राजस्थान राज्य से भिन्न अन्य राज्यों के अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों को सामान्य वर्ग का अभ्यर्थी माना जायेगा अतः ऐसे आवेदकों को सामान्य अभ्यर्थियों के लिए निर्धारित परीक्षा शुल्क देना होगा । 
> फीस एक बार जमा होने पर वापिस नहीं लौटाई जायेगी । 
>सभी वर्ग के ऐसे अभ्यर्थी , जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रूपये से कम है तथा वे परीक्षा शुल्क रूपये 250 / - ही जमा कराते हैं, ऐसे अभ्यर्थी अपने परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रूपये से कम होने का सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र पात्रता की जांच एवं दस्तावेज के सत्यापन के समय आवश्यक रूप से प्रस्तुत करना होगा । 

Lab Assistant Recruitment 2022 Admit Card (प्रवेश पत्र) : –

बोर्ड द्वारा समस्त अभ्यर्थियों को बोर्ड की वेबसाईट के माध्यम से ही आनॅलाईन प्रवेश पत्र जारी किये जाएंगे । बोर्ड द्वारा डाक से कोई भी प्रवेश पत्र नहीं भेजा जाएगा । बोर्ड की वेबसाईट पर प्रवेश पत्र जारी किये जाने की सूचना समाचार पत्रों एवं वेबसाईट के माध्यम से जारी की जाएगी । आवेदक अपना प्रवेश पत्र वेबसाईट से प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र कमांक एवं जन सुविधा ( CSC ) पर फीस जमा कराने का टोकन नम्बर ध्यान मे रखे उपलब्ध संसाधनों एवं सुविधा के आधार पर प्रवेश पत्र सम्बन्धी सूचना आवेदक के ई – मेल आईडी ( E – mail ID ) एवं मोबाइल नम्बर पर भेजी जा सकती है । 

Lab Assistant Recruitment 2022 Eligibility & Educational Qualification (पात्रता एवं शैक्षणिक योग्यता)

पद कोड- 1 माध्यमिक शिक्षा विभाग के प्रयोगशाला सहायक ( विज्ञान ) के लिये :

वैकल्पिक विषयों के रूप में निम्नलिखित विषयों में से कम से कम तीन विषयों के साथ सीनियर सैकण्डरी सूक्ष्मजीव विज्ञान , जैव प्रौद्योगिकी , जैव – रसायन विज्ञान , भौतिक विज्ञान , रसायन विज्ञान , जीव विज्ञान , गणित । 

और देवनागरी लिपी में लिखी हिन्दी में कार्य करने का ज्ञान एवं राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान । 

पद कोड -2 से 5 प्रयोगशाला सहायक ( विज्ञान ) व कनिष्ठ प्रयोगशाला सहायक ( विज्ञान ) के लिये :

किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से विज्ञान विषय के साथ सीनियर सैकण्डरी या उसके समतुल्य परीक्षा । 

और देवनागरी लिपी में लिखी हिन्दी में कार्य करने का ज्ञान एवं राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान । 

पद कोड -6 प्रयोगशाला सहायक ( भूगोल ) के लिये :

किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से भूगोल विषय साथ सीनियर सैकण्डरी या उसके समतुल्य परीक्षा 

और देवनागरी लिपी में लिखी हिन्दी में कार्य करने का ज्ञान एवं राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान 

पद कोड -7 प्रयोगशाला सहायक ( गृह विज्ञान ) के लिये :

किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से गृह विज्ञान विषय के साथ सीनियर सैकण्डरी या उसके समतुल्य परीक्षा 

और देवनागरी लिपी में लिखी हिन्दी में कार्य करने का ज्ञान एवं राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान 

आवश्यक नोट:- परन्तु ऐसा व्यक्ति जो सीधी भर्ती हेतु नियमों या अनुसूचियों में यथा उल्लिखित पद के लिए अपेक्षित शैक्षणिक अर्हता वाले ऐसे पाठ्यक्रम के अन्तिम वर्ष की परीक्षा में उपस्थित हो चुका / चुकी है या उपस्थित हो रहा / रही है , उस पद के लिए आवेदन करने का पात्र होगा / होगी किन्तु उसे –

  1. जहा चयन लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के दो प्रक्रमों के माध्यम से किया जाता हो , मुख्य परीक्षा में उपस्थित होने से पूर्व , 
  2. जहां चयन लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के माध्यम से किया जाता हो , साक्षात्कार मेउपस्थित होने से पूर्व 
  3. जहां चयन केवल लिखित  परीक्षा या यथास्थिति केवल साक्षात्कार के माध्यम से किया जाता हो , लिखित परीक्षा अथवा साक्षात्कार में उपस्थित होने से पूर्व , समुचित चयन ऐजेन्सी को अपेक्षित शैक्षणिक अर्हता अर्जित कर लेने का सबूत प्रस्तुत करना होगा । 
स्पष्टीकरण- यह स्पष्ट किया जाता है कि उक्त सुविधा का ये ही अभ्यर्थी उपयोग कर सकेंगे , जो आवेदक आवेदन पत्र प्राप्ति की अन्तिम दिनांक तक पद की वांछित योग्यता की परीक्षा के अन्तिम वर्ष में प्रवेश ले चुके होंगे एवं पद की वांछित योग्यता की अंतिम वर्ष की परीक्षा में सम्मिलित हुए या सम्मिलित होने वाले हैं ।

Lab Assistant Recruitment 2022 अन्य योग्यताएँ : 

( 1 ) स्वास्थ्य:-  प्रयोगशाला सहायक व कनिष्ठ प्रयोगशाला सहायक के पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार अच्छे मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य का होना चाहिए और यह ऐसे किसी मानसिक या शारीरिक दोष से मुक्त होना चाहिए जो कि प्रयोगशाला सहायक व कनिष्ठ प्रयोगशाला सहायक के रूप में उसके कर्तव्यों के कुशल पालन में बाधा डाल सके और यदि वह चयनित कर लिया जाता है तो उसे इसके लिये अपना आरोग्यता प्रमाण पत्र उस जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी या मेडीकल ज्यूरिस्ट द्वारा हस्ताक्षरित प्रस्तुत करना होगा जिस जिले में सामान्यतः वह निवास करता है । 

( 2 ) चरित्र:-  सेवा में सीधी भर्ती के लिए आवेदक का चरित्र ऐसा होना चाहिये जिससे कि यह प्रयोगशाला सहायक के पद पर नियुक्ति के योग्य हो सके । उसे सद्बुरित्र का प्रमाण पत्र ऐसे विश्वविद्यालय , स्कूल या कॉलेज जहां उसने अंतिम शिक्षा प्राप्त की हो के प्रधानाचार्य शिक्षा अधिकारी के द्वारा प्रदत्त प्रस्तुत करना होगा और दो ऐसे उत्तरदायी व्यक्तियों के प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत करने होगें जो आवेदन – पत्र की दिनांक से 6 महीने पहले के न हो और अभ्यर्थी के रिश्तेदार द्वारा दिये हुये नहीं हो । 

Lab Assistant Recruitment 2022 Nationality

  1. भारत का नागरिक हो , या 
  2. नेपाल का प्रजाजन हो , या 
  3. भूटान का प्रजाजन हो , या 
  4. ऐसा तिब्बती शरणार्थी जो दिनांक 1-1-62 से पहले भारत में स्थाई रूप से बसने के विचार से आया था , या 
  5. भारतीय मूल का व्यक्ति ने जो भारत में स्थाई रूप से पसने के विचार से पाकिस्तान , म्यांमार , श्रीलंका , पूर्वी अफ्रीकी देश कीनिया , युगान्डा और संयुक्त तंजानिया गणराज्य ( भूतपूर्व टंगानिया तथा जंजीबार ) , जानिया , गालवी और और इथोपिया से भारत में स्थानान्तरण कर लिया हो । 

Lab Assistant Recruitment 2022 Age : –

आवेदक 1 जनवरी 2023 को 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुका हो तथा 40 वर्ष का नहीं हुआ हो , परन्तु राज्य सरकार की अधिसूचना क्रमांक एफ.7 / 6 / कार्मिक / कता / 2008 दिनांक 23.09.2008 के अनुसार ” जिस भर्ती वर्ष विशेष में सीधी भर्ती के पदों के लिये भर्ती नहीं हुई हो और यदि कोई आवेदक उस वर्ष की भर्ती में आयु की दृष्टि से पात्र था तो उसे आयु की दृष्टि से पात्र माना जायेगा , किन्तु यह छूट 3 वर्ष से अधिक नहीं दी जायेगी । ” 

स्पष्टीकरण:-  माध्यमिक शिक्षा विभाग , कृषि विभाग , कॉलेज शिक्षा विभाग एवं राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला विभाग द्वारा विगत 03 वर्षों में प्रयोगशाला सहायक भर्ती परीक्षा का आयोजन नहीं होने के कारण आवेदकों को अधिकतम आयु सीमा में 03 वर्ष की और छूट दी जाएगी । 

उच्चतम आयु सीमा में अन्य विशेष श्रेणियों में छूट निम्न प्रकार देय होगी : 

1 . अधिकतम आयु सीमा में 

    ( क ) अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछडा वर्ग / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों को , जो राजस्थान के मूल निवासी है , के मामले में 5 वर्ष की छूट दी जायेगी। 

    ( ख ) सामान्य वर्ग की महिला अभ्यर्थियों के मामले में 5 वर्ष की छूट दी जायेगी । 

    ( ग ) अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछडा वर्ग / अति पिछडा वर्ग / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिला अभ्यर्थियों को जो राजस्थान की मूल निवासी है , के मामले में 10 ई की छूट दी जायेगी । 

2. इस सेवा के किसी पद पर अस्थाई नियुक्त व्यक्ति अगर प्रारम्भिक नियुक्ति के समय आयु सीमा में थे , तो उन्हें आयु सीमा में समझा जायेगा चाहे वे विभाग के समक्ष आखिरी उपस्थिति के समय उसे पार कर चुके हो और यदि ये उनकी प्रारम्भिक नियुक्ति के समय इस प्रकार पात्र थे , तो उन्हें 2 अवसर दिये जायेंगे । 

3. एन.सी.सी. के कैडेट प्रशिक्षकों के मामले में उपर्युक्त वर्णित अधिकतम आयु सीमा में उनके द्वारा एन.सी.सी. में की गई सेवा की कालावधि के बराबर छूट दी जाएगी और यदि पारिणामिक आयु विहित अधिकतम आयु सीमा से 3 वर्ष से अधिक न हो तो उन्हें विहित आयु सीमा में ही समझा जाएगा । 

4 . राजस्थान राज्य के क्रियाकलापों संबंध में सेवारत कर्मचारी जो अधिष्ठायी ( Substantive ) हैसियत से कार्य कर रहे है की ऊपरी आयु सीमा 40 वर्ष होगी । 

5. भूतपूर्व कैदी जो दण्डित होने से पूर्व राज्य सरकार के अधीन किसी पद पर मौलिक ( Substantive ) रूप से कार्य कर चुका हो और इन नियमों के तहत नियुक्ति के योग्य था के मामले में अधिकतम आयु सीमा लागू नहीं होगी । 

6. उस भूतपूर्व कैदी के मामले में जो अपनी दोषसिद्धी के पूर्व अधिकायु नहीं था और नियमों के अधीन नियुक्ति के पात्र था , उपरिवर्णित अधिकतम आयु सीमा में उसके द्वारा मुक्त फारावास की कालावधि के बराबर की अवधि की छूट दी जायेगी ।

Leave a Comment